लोकसभा निर्वाचन वर्ष 2024 के लिए आदर्श आचार सहिता ह लागू होने के पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस अधिक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से सभी पत्रकारों को जानकारी प्रदान की।जानकारी देते हुए कहा कि मंदसौर लोकसभा क्षेत्र 23 के लिए 13 मई को मतदान होगा। 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा। 25 अप्रैल नॉमिनेशन का अंतिम दिन होगा। 26 अप्रैल के दिन स्क्रुटनी की जाएगी एवं 29 अप्रैल तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे।13 मई के दिन मतदान होगा एवं 4 जून को मतगणना होगी। 6 जून को आदर्श आचरण संहिता समाप्त हो जायेगी। नाम दाखिल करने का कार्य मंदसौर जिला मुख्यालय पर हो होगा। मंदसौर लोकसभा क्षेत्र में कुल आठ विधानसभा क्षेत्र शामिल है जिसमें 13 मई के दिन 18 लाख 92 हजार 12 मतदाता 2 हजार 151 मतदान केंद्रों से अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। 18 लाख 92 हजार 12 मतदाताओं में पुरुष मतदाता 9 लाख 55 हजार 347 है एवं महिला मतदाता 9 लाख 36 हजार 639 है। साथ ही थर्ड 26 जेंडर मतदाता है।