जय श्री श्याम मंदसौर मे आज भव्य वाहन रैली🚩
मंदसौर मे वाहन रैली आज
निकलेगी वाहन रैली।
मंदसौर, संजीत रोड स्थित
खाटुश्याम मंदिर से श्यामसखा
मित्र मंडल के तत्वावधान में,17
मार्च को तीसरे साल फाग यात्रा
का आयोजन होगा। फाल्गुन माह
में निकाली जाने वाली फाग यात्रा
को लेकर 16 मार्च को शाम को
वाहन रैली निकाली जाएगी।
खाटुश्याम मंदिर मंदसौर से 4 बजे
से वाहन रैली निकाली जाएगी।
जो खाटुश्याम मंदिर से प्रारंभ
होकर संजीत रोड होते हुए लक्ष्मी
बाई चौराहा, बंटी चौराहा, रेलवे
स्टेशन,
नाहटा चौराहा, माडर्न
पेट्रोल पंप, बस स्टैंड, घंटाघर,
सदर बाजार, नई पुलिया धानमंडी,
बड़ेगणपति, कालाखेत, तैलिया
तालाब, श्री कोल्ड चौराहा से
होकर खाटुश्याम मंदिर पर
समापन होगा।
आप भी अगर भक्त हैं बाबा श्याम के तो अन्य भक्तो क़ो शेयर अवश्य करे।