*किसान संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन हुआ सफल कई किसान रहे मौजूद*
फ्यूचर फूड्स ऑर्गेनिक लिमिटेड जयपुर की ओर से किसान संगोष्ठी का कार्यक्रम किया गया जिसमें किसानों को जैविक तरीके से खेती करने के कई फायदे बताए गए और कंपनी के कई वरिष्ठ अधिकारियों सहित किसान मौजूद रहे।
जिसमें कंपनी के फील्ड ऑफिसर नानालाल कुमावत,वीरेंद्र पाटीदार, मौजूद रहे जिन्होंने बेस्ट वर्मी प्लेयरजीवामृत वर्मी बेड के बारे में किसानों को अहम जानकारी प्रदान की। वह रासायनिक खेती होने वाले नुकसानों के बारे में भी बताया गया.।इसमें बेहपुर व करनाखेड़ी सहित आसपास गांव के किसान मौजूद रहे।किसानों ने खेती से जुड़े कई सवाल भी पूछे, जिसमें अधिकारियों द्वारा जवाब दिया गया और जैविक खेती से फायदा के बारे में बताया गया.।